मजेदार जोक्स: पार्टी में सुन्दर लड़की मीना से हंस हंस कर बातें कर रहे…

पार्टी में सुन्दर लड़की मीना से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,

चलिये, घर चल कर में आपकी चोट पे Iodex लगा दूंगी।

पति-पर मुझे चोट कहां लगी है।

पत्नी-अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं।????

**********************************************

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,

सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको,

दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,

दामाद: अरे वाह सासु मां आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,

सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुंहे,

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,

कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी।

**********************************************

टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.

पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.

दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े।

पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है।

और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।

**********************************************

लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं

लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो

लड़का- १९००० हजार महीना

लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं

लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल।

 

मजेदार जोक्स: इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?