बहुत सरे लोग पान खाने को एक गलत आदत मानते हैं लेकिन इसके बहुत सारे फायदे भी हैं। आयुर्वेद के अनुसार पान खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां भी बहुत दूर रहती हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पान के पत्तों से अपनी कई तकलीफों को बहुत आसानी से दूर कर सकते हैं।
घाव भरने में मददगार-
पान के पत्तों में एंटी बैक्टेरियल और घाव को जल्दी भरने वाले बहुत सारे गुण होते हैं। पान के पत्तों को पीसकर घाव पर लगाने से घाव बहुत जल्दी ठीक होता है और संक्रमण से बचा रहता है। पान में दर्द निवारक गुण से चोट में होने वाले दर्द से भी हमे बहुत आराम मिल जाता है।
मुंह के रोगों के लिए-
पान अपनी मनमोहक और अनोखी महक के लिए जाना जाता है। पान की पत्तियां चबाने से मुंह से आने वाली दुर्गंध विल्कुल भी खत्म हो जाती है। पान खाने वालों के लार में एस्कॉर्बिक एसिड का स्तर भी सामान्य बना रहता है, जिससे मुंह संबंधी कई बीमारियां होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। पान चबाने दांत साफ हो जाते हैं जिससे कैविटी का खतरा कभी भी नहीं रहता है।
यह भी पढ़ें:
इस मानसून में जरूर खाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली ये 3 चीजें
वायरल फीवर को कुछ ही समय में कीजिए छूमंतर, जानिए कैसे?