नींबू की चाय पीने से आपको चेहरे से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
पानी को गरम कर के इसमें स्वाद के अनुसार चाय की पत्ती डालें और उसे उबालें, थोड़े समय के बाद नींबू का रस चाय में निचोड़ें और हो सके तो शहद या चीनी मिलाएं। नींबू की चाय जितनी स्वादिस्ट होती है।
चेहरे के लिए फायदे
नींबू की चाय से नियमित चेहरा धोने से आपकी त्वचा में मौजूद काले धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं और त्वचा बेदाग हो जाती है। यदि आपकी त्वचा तेलीय हो तो आप अपनी त्वचा को नींबू की चाय से धोएं।
आजकल लोगों के चेहरे पर दाने होने लगते हैं जिसकी वजह से चेहरा भद्दा लगता है। लेकिन यदि आप रोज अपने चेहरे पर नींबू की चाय लगाते हैं तो चेहरे के दाने अपने आप ठीक होने लगते हैं।
मुलायम और साफ चेहरे के लिए अपना चेहरा नींबू की चाय से धोएं। चेहरे के जले कटे का निशान भी नींबू की चाय से चेहरा धोने से साफ हो जाते है।