लखनऊ (एजेंसी/वार्ता):उत्तर प्रदेश समेत देश भर में युवा क्रिकेटरों को तैयार करने के इरादे से लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहली बार ग्रेटर नोएडा में लखनऊ सुपरजायंट्स अकादमी के शुभारंभ की घोषणा की है।
यह अकादमी यूके की क्रिकेट शिक्षा फर्म “ क्रिक फिट स्पोर्ट (सीएफएस)” के साथ व सहयोग से शुरू की जा रही है। अकादमी में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को विश्व स्तरीय कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह एलएसजी की पहली अकादमी है। प्रवेश के लिए इच्छुक बच्चे और युवा एचटीटीपीएस://डब्लूडब्लूडब्लू.लखनऊसुपरजायंट्स.इन/अकादमी-फार्म पर पंजीकरण करा सकते हैं।
डॉ. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप के अंतर्गत लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) पिछले साल अस्तित्व में आयी थी। आईपीएल 2022 सत्र में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्लेऑफ में जगह बनायी थी।एलएसजी, आरपीएसजीस्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली तीन खेल टीमों में से एक है, अन्य दो खेल टीमों में वर्तमान इंडियन सुपरलीग चैंपियन मोहन बागान और साउथअफ्रीका टी-20 (एसए20) की डरबनसुपरजाइंट्स भी शामिल है।
एलएसजी की टीम कोचिंग सेटअप में गौतम गंभीर (टीम के ग्लोबलमेंटर), एंडीफ्लावर (हेड कोच), विजय दहिया (सहायक कोच), मोर्नेमोर्केल (फास्टबॉलिंग कोच), जोंटीरोड्स (फील्डिंग कोच) और प्रवीण ताम्बे (स्पिनबॉलिंग कोच) शामिल हैं। अकादमी में ये सभी कोच, कोचिंग टीम के साथ मिलकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ व टीम के अन्य सदस्य भी अकादमी के लिए काम करेंगे। अकादमी में नियमित परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
यह अकादमी सात वर्ष और उससे अधिक आयु के लड़के और लड़कियों के लिए खुली है। साथ ही स्थानीय या मनोरंजक टूर्नामेंटों के लिए खेल में सुधार करने वाले वयस्कों के लिए भी खुली है। एलएसजी के सीईओ कर्नल (सेवानिवृत्त) विनोद बिष्ट ने बताया, “ सुपरजायंट्स अकादमी का उद्देश्य दीर्घकालिक दृष्टि के तौर पर उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में क्रिकेट प्रतिभाओं का विकास करना है। हम अकादमी के लिए आधुनिक, विश्वस्तरीयकोचिंग उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि युवा प्रतिभाओं को विकसित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिदृश्य के लिए तैयार किया जा सके।”
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़े:- गर्मी के मौसम में इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए कीजिए खरबूजे का सेवन, ये सेहत के लिए फायदेमंद!