ग़ालिब फरमाते हैं
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना।
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं आती,
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना।😉😂😉😂😉
*******************************************************************
मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम – पिंकी तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी
पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी
मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?
बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था😉😂😉😂😉
मजेदार जोक्स: तुम बहुत खूबसूरत हो