म्ंटु घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था,
रास्ते में किसी ने पूछा, बेटा पढ़ते हो?
म्ंटु: नहीं, Uniform पहन के तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक भिक्छुक को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया।
दूसरा भिक्छुक- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिक्छुक- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिक्छुक- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी को भी ओवर टेक कर दिया!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
मोना शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी…
मोना-सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
चिकित्सक-तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
मोना-अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
हसबेंड व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है…
और वाइफ़ से कहता है : लो पियो इसे.
वाइफ़ व्हिस्की चकती हैं, फिर कहती है : छी-छी कितनी कड़वी है…
हसबेंड : और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं…
जहर का घूंट पिता हूं जहर का
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
किट-किट की आवाज आ रही थी…
वाइफ़ (जागकर)- देखो जी, चूहे कपड़े कुतर रहे हैं ?
हसबेंड (कांपते हुए)-सारी रजाई तो तूने खींच ली,
मेरे ही दांत किटकिटा रहे हैं !!!😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: एग्जाम आने वाले हैं, आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे