मजेदार जोक्स: जब आप वोडका पीते तो मुझे

रिंकी: जब आप वोडका पीते तो मुझे जानूं कहते हो.

टकीला पीते हो तो डार्लिंग कहते हो.

पर आज कमीनी क्यों?

पति: आज मैंने स्प्राइट पीया हैं. सीधी बात नो बकवास.

*********************************************************************

पति: आज मेरा दोस्त खाने पर आने वाला हैं.

रिंकी: पागल हो गए हो क्या,

आपको दिख नहीं रहा कि घर कितना अस्त व्यस्त पड़ा हुआ हैं.

आपका दोस्त इन सभी को देखेगा तो क्या सोचेगा?

पति: उसको देखने के लिए ही तो बुला रहा हूँ,

दरअसल वो भी सादी करने वाला हैं.

उसको भी पता चलना चाहिए कि शादी-शुदा लोग कैसे रहते हैं.

 

*********************************************************************

एम्प्लायर: सर कल से मैं शाम को सात बजे ऑफिस से निकल जाऊंगा.

बॉस: क्यों?

एम्प्लायर: ऑफिस की कमाई से घर का गुजारा नहीं चल पाता. इसलिए मैं रात को रिक्शा चलाता हूँ.

बॉस: अगर कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना मैं भी चाट पकौड़ी का ठेला चलाता हूँ.

*********************************************************************

मजेदार जोक्स: एक आदमी मुझसे पूछ रहा था