चंटू: अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की ज़रूरत पड़ी, तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
बंटू: मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चंटू: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो…!!😝🤣🤣🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
पिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची।
ऑफिसर: अगर एक तरफ आपके पति हों और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
पिंकी: पति
ऑफिसर: अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी!😝🤣🤣🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
लड़की देखने गोलू परिवार के साथ पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वाले: ‘पिंकी की आवाज कोयल जैसी है!
उसकी गर्दन तो मोरनी जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है…गाय।
गोलू: जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं या नहीं?😝🤣🤣🤣😝🤣🤣🤣
मजेदार जोक्स: अगर कोई गर्ल्स हास्टल की तरफ गया तो