मजेदार जोक्स: मीना बस स्टैंड पर खड़ी थी…

मीना बस स्टैंड पर खड़ी थी…
मोनु बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
मीना बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है।😜😜😂😂😂😛🤣

***************************************************

मालिक ने रामू से कहा- मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना, अगर कोई ऑर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना।
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा- कोई ऑर्डर आया?
रामू ने कहा- जी हां, आया था, उसने ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ।
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया।😜😜😂😂😂😛🤣

***************************************************

अध्यापक- बताओ 1869 में क्या हुआ…
सोनू- सर गांधी जी का जन्म हुआ था…
अध्यापक- बिल्कुल सही जवाब…बैठ जाओ
अध्यापक-अब तुम बताओ पप्पू, 1872 में क्या हुआ था…
सोनू- सर गांधी जी तीन साल के पूरे हुए थे… मैं भी बैठ जाऊं
अध्यापक-हां बिल्कुल, बस क्लास से बाहर…😜😜😂😂😂😛🤣

***************************************************
मोनु ने मीना से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
मीना- मेरे पापा चीन के थे।
मोनु- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
मीना- वह अब इस दुनिया में नहीं हैं
मोनु- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है… 😜😜😂😂😂😛🤣

***************************************************
वाइफ़- मेरा वज़न कैसे कम होगा?
हसबेंड- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो।
वाइफ़- किस समय?
हसबेंड- जब कोई खाने को पूछे!😜😜😂😂😂😛🤣

***************************************************
अगर कोई प्रातः उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!!😜😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नहीं मेरा कान मत काटो, नही तो मैं अंधा हो जाऊंगा