शुक्रवार को भारत ने UN में अपनी बड़ी जीत का परचम लहराया। UN मानवाधिकार परिषद (UNHRC ) में भारत को 3 साल की सदस्यता मिल गई है। इसके चुनाव में एशिया-प्रशांत श्रेणी में भारत को लगभग 188 वोट मिले। आपको बता दे की भारत का यह कार्यकाल एक जनवरी, 2019 से शुरू होगा।
193 सदस्यीय UN महासभा में UNHRC के नए सदस्यों के लिए वोटिंग कराई गई थी। खुफिया तरीके से हुए मतदान में 18 देशों को बहुमत से जीत मिली। UN मानवाधिकार परिषद में सदस्य बनने के लिए किसी भी देश को 97 वोटों की आवश्यकता होती है।
भारत को एशिया-प्रशांत कैटेगरी में परिषद में एंट्री मिली है। भारत के साथ बहरीन, बांग्लादेश, फिजी और फिलीपींस को भी इसी श्रेणी में परिषद में प्रवेश मिला है। आपको बता दे की एशिया-प्रशांत श्रेणी में पांच सीटों के लिए पांच राष्ट्र थे। इसमें भारत का चुनाव निश्चित था।