भीलवाड़ा (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के भीलवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी में अज्ञात बदमाश एक महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपट कर फरार हो गये। आरसी व्यास कॉलोनी निवासी पुखराज कालिया ने बताया कि अहमदाबाद निवासी उनकी बहन गीता भंडारी 52 सोमवार को बस स्टैंड पर स्थित माताजी मंदिर पर दर्शन करने स्कूटी से गई थी। गीता, दर्शन के बाद स्कूटी से बस स्टेंड से घर लौटी।
गीता, घर के बाहर जैसे ही स्कूटी खड़ी करने लगी, तभी पल्सर बाइक पर से आये दो बदमाशों ने गीता को धक्का दिया और उसके गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। लूट की सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौका देखा और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: मेरी छवि बिगाड़ने में हो रहे हज़ारों करोड़ खर्च करने का मुझे ही मिल रहा फायदा : राहुल