मिठी मिश्री का स्वाद ही ऐसा होता है कि हम सब इसको खूब पसंद करते हैं। आइये जानते हैं मिश्री के सेहत लाभ के बारे में –
मिश्री का सबसे बड़ा लाभ तो ये है कि इससे याददाश्त बढ़ती है।
खांसी आने पर उस रोगी को मिश्री का टुकड़ा चूसने को दीजिए। जिससे थोड़ी ही देर में खांसी गायब।
केसर तथा मिश्री मिले गुनगुने दूध के साथ करने से शरीर में एनर्जी आती है। जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।
मक्खन तथा मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से हाथों-पैरों की जलन दूर होती है।
मिश्री के शर्बत में शरीर में स्फूर्ती का एहसास होता है और कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिलती है। क्योंकि ये ग्लूकोज के रूप में शरीर को ऊर्जा देती है।
मुंह के छाले होने पर मिश्री को इलायची के साथ मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को मुंह के छालों पर लगाना चाहिए। झटपट ठीक होंगे छाले।