मीठा खाने के शौकीन तो बहुत से लोग होते हैं, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग मीठे में चीनी का ही प्रयोग करते हैं जो आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है। लेकिन अगर आप हेल्दी तरीके से मीठा खाना चाहते हैं तो गुड़ का सेवन करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। वैसे भी गुड़ का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हितकर माना गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
गुड़ पाचन तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। दरअसल, गुड़ में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पेट की सभी समस्याओं को दूर करता है। जिसके कारण व्यक्ति को पेट में गैस, पेट में दर्द, अपच या कब्ज आदि तकलीफें नहीं होतीं।
इसके अतिरिक्त उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। नियमित रूप से गुड़ का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहेगा और आप कई तरह की समस्याओं से आसानी से बचे रहेंगे।
चूंकि गुड़ में कैल्शियम व फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इसका सेवन हड्डियों में कमजोरी व दर्द की समस्या को दूर करता है। वहीं जिन लोगों को पहले से ही ज्वाइंट पेन है, वह भी गुड़ को अदरक के साथ खाएं।