गोलू, डॉक्टर से – जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर – कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
गोलू – कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।
*********************************************************************
ये जो तुम व्हाट्सएप पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियां चेक
करते हो न!
इसे ही शास्त्रों में ‘उतावलापन’ कहा गया है…
*********************************************************************
डॉक्टर- भाई, यह क्या है?
गोलू- मैंने 500 पन्नों की किताब लिखी है, वही दिखाने लाया हूं।
डॉक्टर- 500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है?
गोलू- पहले पेज में लिखा है कि एक राजा घोड़े पर चढ़कर
जंगल की ओर चला और आखिरी पेज पर लिखा कि वह जंगल में पहुंच गया।
डॉक्टर- अच्छा, फिर बीच के पन्नों पर क्या लिखा?
गोलू- तबड़क, तबड़क, तबड़क, तबड़क, तबड़क।
*********************************************************************
मजेदार जोक्स: प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ