स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola One ब्राजील और नार्थ अमेरिका मार्किट में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर चलता है। इस फोन की कीमत €299 RRP (लगभग 23,500 रुपए) रखी गई है
Motorola One Vision स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले, ग्लास बैक और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इस हैंडसेट में Exynos चिपसेट शामिल है। यह हैंडसेट Exynos 9609 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट 3050mAh के साथ आता है।
कैमरे के लिए इस स्मार्टफोन के रियर साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जो 48MP और 5MP के साथ आता है। यह फोन 25 एमपी फ्रंट कैमरे के साथ आता है जिससे सेल्फी ली जा सकती है। कैमरे के लिए इसमें नाइट विजन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और पोर्ट्रेट लाइटिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।
ग्राहक यह स्मार्टफोन सऊदी अरेबिया और थाईलैंड में भी खरीद सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने भारत में फोन के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है|