सामान्यतः लोग बाहर की चीज़ें खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जैसे की मोमोज़। मोमोज़ लोग बहुत ही आनन्द लेकर खाते हैं कई लोग तो डेली इसे खाते हैं डेली इसे खा लेने से यह हमारे शरीश को कितना नुकसान पहुंचता हैं आप जान भी नहीं सकते ।
जिसे देखो यह कहते मिल जाएगा कि मोमोज खाने जा रहा हूं। यही वजह है कि हर गली-चौराहे पर मोमोज के ठेले और स्टॉल्स आम हो चले हैं।
लेकिन आपको अंदाजा भी है कि मोमोज आपके स्वास्थ्य के लिए कितने खतरनाक है। अगर नहीं तो एक मिनिट यह खबर पढ़ लीजिए। आपके आंख खुल जाएगी। मोमोज का लगातार सेवन आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। इसमें ऐसा कुछ नहीं जो आपका फायदा दे।
और तो और यह ठीक से पच भी नहीं पाएगी। हां मगर यदि वक्त रहते नहीं संभले तो गंभीर बीमारियां जरूर हो सकती है। मोमोज शरीर में मौजूद आंत को खूब नुकसान पहुंचाते हैं। मगर लोग तो लोग हैं।
यह भी पढ़ें-