सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को ही पार्टी से निकाल दिया है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने पुष्टि करते हुए कहा कि पीएम ओली की सदस्यता रद्द कर दी गई है।
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के इस बैठक में ओली गुट के नेता शामिल नहीं हुए थे। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का गठन 2018 में प्रधानमंत्री केपी शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने मिलकर किया था।
यह भी पढ़ें: