नई दिल्ली: कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो हमे दूसरो लोगो की इस्तेमाल नहीं करनी चहिये। इसके अलावा ना ही अपनी उन चीजो को इस्तेमाल के लिए देना चहिये। इससे बीमारियाँ होती हैं-
- टॉवल
किसी को भी अपनी टॉवल इस्तेमाल करने के लिए ना दें और ना ही किसी का इस्तेमाल करें। टॉवल में शरीर के कीटाणु चिपक जाते हैं जो स्थान्तरित हो जाते हैं।
- इयरफोन
कभी भी किसी और शख्स का इस्तेमाल ना करें और ना ही खुद का किसी को करने दें। हर एक शख्स के कान की वैक्स अलग अलग होती है।
- बाथरूम स्लीपर
बाथरूम में पहनी जाने स्लीपर का इस्तेमाल आप किसी को नहीं करने दें और ना ही आप किसी की स्लीपर का खुद इस्तेमाल करे।
- रुमाल
कभी भी किसी और शख्स का रुमाल इस्तेमाल ना करें और ना ही खुद का करने दें| इससे आपके शरीर से इन्फेक्शन उसके पास जा भी सकता है और आपसे पास आ सकता है।