कोरोना महामारी के दौर मे यात्रा करने के लिए पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सहूलियत के लिए नए उड़ानों की घोषणा की है। अब पटना से लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। इनमें गुवाहाटी के लिए दो फ्लाइट हैं और बाकी शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए 33 जोड़ी नई फ्लाईटों का समय-सारिणी जारी किया है। यह अब 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इसके पहले पटना एयरपोर्ट से 29 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन हो रहा था। लॉकडाउन के बाद 25 मई से विमानो का परिचालन हो रहा हैं।
शनिवार को जारी नई समय-सारिणी मे रांची के लिए एक भी सीधी फ्लाइट नहीं है। पहले जहां दिल्ली के लिए 12 फ्लाइट्स थीं, शनिवार से घटकर 11 हो गई हैं। स्पाइसजेट ने रात की दिल्ली की एक फ्लाइट का परिचालन बंद कर दिया है। कोलकाता के लिए विमानों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट पहले हैदराबाद से पटना आकर बेंगलुरु जाती थी। अब बेंगुलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। वहीं, पहले की तरह ही नए शेड्युल में भी मुंबईं के लिए 4, हैदराबाद के लिए 3, बेंगलुरु के लिए 5, अहमदाबाद के लिए 2 और चेन्नई के लिए एक-एक फ्लाइट उपलब्ध है।
विमानो के परिचालन के लिए जारी नई समय-सारणी :
विमान सं. सेक्टर आगमन- प्रस्थान
- 6 E 6105/6107- कोलकाता-पटना- कोलकाता शाम 7.30 रात 8.10
- 6 E 6231/6232 लखनऊ- पटना- लखनऊ रात 9.45 रात 10.25
- SG 2752/2753 वाराणसी- पटना- वाराणसी दोपहर 3.20 शाम 4.10
- SG 3724/ 3724 अमृतसर- पटना- गुवाहाटी शाम 5.05 शाम 5.30 (सोम, शुक्र, शनि और रविवार को)
- SG 3723/3723 गुवाहाटी- पटना- अमृतसर पूर्वाह्न 10.45 पूर्वाह़न 11.10 (सिर्फ सोम, शुक्र, शनि, रविवार को)
- SG 3723/3724 गुवाहाटी- पटना- गुवाहाटी पूर्वाह्न 10.45 पूर्वाह़न 11.10 (सिर्फ मंगल, बुध और गुरुवार को)