उत्तर प्रदेश के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरूवार को मदरसा जकरिया से म्यांमार निवासी रोहिंग्या शरणार्थी को गिरफ्तार किया। एनआईए ने रोहिंग्या 19 वर्षीय छात्र मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह को गिरफ्तार किया है। वह एक माह पहले ही देवबंद आया था और मुहल्ला महल मेें किराए के मकान मेें रह रहा था। एनआईए टीम उसे अपने साथ लेकर गयी है। मुजीबुल्लाह के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय का पंजीयन कार्ड था। मदरसा संचालक मुफ्ती शरीफ कासमी ने कहा कि उन्होंने इस छात्र को इसी आधार पर दाखिला दिया था।
यह भी पढ़े; नवादा : सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत