नीतीश ने असम में बिहार के दो मजदूरों की मौत पर जताया शोक

पटना(एजेंसी/वार्ता): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असम के कछार जिला में चिमनी ब्लास्ट में खगड़िया जिले के बछौता गांव के रहनेवाले दो मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


श्री कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया और हादसे में बिहार के दो मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि असम सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:-यूं हटेंगे चेहरे के मस्से, जानिए घरेलू उपाय