बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी हैं। एनडीए के सहयोगी दल जदयू के प्रमुख नेता नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल ने उन्हें व उनकी मंत्रीपरिषद के 14 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंत्रिपरिषद में बीजेपी से 7, जेडीयू से 5, हम और वीआईपी से एक-एक मंत्रियों को जगह मिली है। शपथ ग्रहण के दौरान समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। इस बार सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नाम
1.विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक
2.विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक
3.अशोक चौधरी- एमएलसी
4.मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक
5.शीला कुमारी- फुलपरास की विधायक
बीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम
1-तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक
2-रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक
3-मंगल पांडेय, एमएलसी
4-अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक
5-रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक
6-जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक
7 -रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक
हम से
1. संतोष कुमार सुमन
वीआईपी से
1. मुकेश सहनी
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूँ ये @VIPPartyIndia व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है।हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री श्री @AmitShah जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/TNjLGodSzW
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 16, 2020
यह भी पढ़े: शिवम दुबे ने दिवाली पर जलाए पटाखे, कप्तान कोहली की बात नहीं मानने पर हुए ट्रोल
यह भी पढ़े: सिब्बल ने कांग्रेस लीडरशिप पर उठाये सवाल, कहा-जानकर भी अनजान बन रही पार्टी