गोरखपुर,(एजेंसी/वार्ता):पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मैलानी-सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी का संचलन 04 फरवरी से करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्त्र रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 05491 मैलानी-सीतापुर विशेष गाड़ी 04 फरवरी से मैलानी से 14.30 बजे प्रस्थान कर बाँकेगंज , गोला गोकरनाथ , बहेलिया बुजुर्ग , रजागंज, फरदहन, देवकली ,लखीमपुर, खीरी टाउन ,कादीपुर सानी हाल्ट, ओयल ,हरगांव, परसेहरा मल , झरेखापुर तथा भुर्जिहा बड़ागांव स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर 17.25 बजे पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी में 05492 सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी 04 फरवरी से सीतापुर 18.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए मैलानी 21.30 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें:- कीवी के अनगिनत फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान, जानिए सेवन करने से क्या-क्या लाभ मिलेंगे!