एक बार एक व्यक्ति ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पर बुलाया
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद
वो भी वाइफ़ को बिना बताए :
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया :
वाइफ़: मेरे बाल देखो…
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो….
मैं अभी तक गाऊन में हूं,
और मैं आज इतनी थकी हूं कि रात का खाना नहीं बना सकती..
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…
मुझसे बिना पूछे बोलो ?
हसबेंड: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था…
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले…😜😜😂😂😂😛🤣
************************************************
मणि- आज सजधज के कठे जा री से?
–
–
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
–
–
मणि- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
–
–
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी😜😜😂😂😂😛🤣
***********************************************
एक आदमी ने ईश्वर से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?
ईश्वर – एक सेकेंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रुपए ?
ईश्वर – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
ईश्वर – क्यों नहीं , रुक एक सेकेंड…😜😜😂😂😂😛🤣
**************************************************
एक आवश्यक सूचना
हमारे तीनों पुत्र डीजल, पेट्रोल और रूपया अब हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।
इनसे सम्बंध रखने वाला स्वंय जिमेवार होगा।
-विकास के पापा- 😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: हसबेंड और वाइफ़ का ज़ोरदार झगड़ा होता है।