एक बार एक लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है… सिर्फ एक मैसेज भेजने का बैलेंस बचता है ..
वो customer care को फ़ोन करती है और पूछती है सिर्फ एक मैसेज भेजने का बैलेंस है। 1 msg 10 लोगों को एक साथ भेजना है कैसे भेजू ?
कस्टमर केयर (लड़की से): क्या msg है?
लड़की : जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है जल्दी से 100 का recharge करवा दो… 😀😝😜😃😄
Customer Care वाली लड़की बेहोश..
**********************************************************************
एक बार बंता सिर दर्द से परेशान था।
बंता ने संता से पूछा: सिर दर्द दूर करने का कुछ आसान उपाय बताओ
संता: सिर दर्द दूर करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर लो
बंता: उससे सिर दर्द दूर हो जायेगा?
संता: सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से ज़रूर बात करना चाहिए,
क्योंकि ज़हर ही ज़हर को मारता है।
मजेदार जोक्स:पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी