एक दिन पप्पू कटप्पा से मिला
पप्पू ने कटप्पा से पूछा :- कटप्पा, पगले ..तुमने बाहुबली को आखिर क्यों मारा ??
सारा देश परेशान हैं ??
पहले तो उसने नहीं बताया ..
लेकीन पप्पू के बहुत जोर देने पर बता दिया ………
कटप्पा:- यम्मा नल्ला, निम्मडा..साळगुन्ना अन्ना. कोण्णल्लो कुडड्डा. थेल्लमी…मारपिंडा नेरुल्ला विकाना मुदक्कळ येल्ले. अंड वेंकटा नारकूंडा भुम्मले..म्चा…उणु कास्था चेन्नै यल्ला …
पप्पू :- oohhooooo..ये बात थी…
**********************************************************************
एक बार पप्पू और गप्पू एक पार्क में बैठे हुए होते हैं कि तभी अचानक गप्पू, पप्पू से सवाल करता है;
गप्पू: यार पप्पू एक बात बता तेरा और तेरी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप क्यों हो गया?
पप्पू: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है!
गप्पू: क्यों क्या हुआ?
पप्पू: क्या बताऊं यार कल हम दोनों हाथों में हाथ डाल कर कहीं जा रहे थे, तभी वहां से एक शरारती बच्चा गुजरा और बोला भैया वो कल वाली दीदी ज्यादा मस्त थी, बस फिर क्या था मेरी गर्लफ्रेंड ने इतना सुना, मेरे गाल पर चांटा मारा और चली गयी!
मजेदार जोक्स:तुम मुझे कितना प्यार करते हो