वन नेशन वन टैक्स के बाद अब सरकार वन नेशन, वन पे डे योजना के बारे में विचार कर रही है। इस योजना के लागू होने के बाद पूरे देश में नौकरी पेशा लोगों को एक ही दिन सैलरी मिला करेगी। हालांकि अभी तक विभिन्न कंपनियों व ऑफिस में सैलरी का कोई सिस्टम निर्धारित नहीं है। जहां कुछ ऑफिस में सैलरी महीने के आखिरी दिन मिलती है तो कुछ जगहों पर अगले माह के पहले सप्ताह में। वहीं कुछ ऑफिस में तो सैलरी मिलने में अतिरिक्त दस से पंद्रह दिन का समय मिलता है। लेकिन इस योजना के प्रभावी होने के बाद नौकरीपेशा लोगों को सैलरी मिलने का पूरा सिस्टम ही बदल जाएगा।
यह गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं इस बाबत कानून जल्द से तैयार होकर पास हो जाए। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने खुद वन नेशन, वन पे डे सिस्टम को लेकर जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक संतोष गंगवार ने कहा, पूरे देश में एक समान व्यवस्था होनी चाहिए, जिसके तहत हर सेक्टर में सभी वर्ग के कर्मचारियों और मजदूरों को एक दिन सैलरी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं इस बाबत कानून जल्द से तैयार होकर संसद से पास हो जाए।
इसके अलावा सरकार यूनिफॉर्म मिनिमम वेज प्रोग्राम को लागू करने की दिशा में भी काम कर रही है। इस प्रोग्राम के प्रभाव में आने के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी निर्धारित हो जाएगी और कोई भी कंपनी उस सैलरी से कम पर किसी को नियुक्त नहीं कर पाएगा।