पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कल के रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर कार से लटकती हुई दिखाई दी जिसको लेकर विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस ने तंज कसा है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि श्री मान का श्री केजरीवाल की कार पर लटकना मुख्यमंत्री के पद का मजाक है।
ऐसा लगता है जैसे श्री मान श्री केजरीवाल के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा है कि पंजाबवासी ऐसे मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं कर सकते जो ऐसे व्यक्ति से दब रहा है जो किसी पूर्ण राज्य का मुख्यमंत्री तक नहीं है।
इससे पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कल रात ट्वीट किया,“तस्वीर सब बता देती है। एक समय में महाराजा रंजीत सिंह का नेतृत्व प्राप्त करने वाले राज्य को आज ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो एक वाहन पर लटक रहा है जबकि दिल्ली से असली राजनीतिक आका संगरूर में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा है। ”
यह भी पढ़ें:-
महंगे पेट्रोल की टेंशन खत्म, इस साइकिल का 1KM का खर्च आएगा मात्र 7 पैसे, कीमत बस इतनी