जर्मनी में वैज्ञानिकों ने दर्द निवारक दवाओं को विकसित करने के एक नये तरीके का ईजाद किया है जिनसे यह बिना किसी खतरनाक दुष्प्रभावों के और भी अधिक प्रभावी होंगी।
चैरिट यूनिवर्सिटैट्समेडिजइन बर्लिन के विशेषज्ञों सहित अनुसंधानकर्ता ओपियोड रिसेप्टर्स :दर्द निवारक दवाईयां कोशिका के जिस हिस्से पर बहुत असर डालती है, उसमे परस्पर प्रक्रिया का विश्लेषण करने के लिये कम्प्यूटेशनल सिमुलेशन का खूब प्रयोग करते हैं।
इसका इस्तेमाल जब जानवरों पर किया गया तो दर्द वाली कोशिकाओं पर पूरी तरह राहत मिली वहीं स्वस्थ्य कोशिकाओं को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। ओपियोड एक दर्द निवारक है और उनींदापन, उल्टी और कब्ज इसके कुच्छ प्रमुख दुष्प्रभाव हैं।
एनेस्थिसियोलॉजी एवं सर्जिकल क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के प्रोफेसर का कहना है कि हम कम दुष्प्रभाव वाली दर्द निवारक दवाईयां बनाने का खूब प्रयास कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें-
जानिए कुछ ऐसे चीज़ों के बारे, जो पहुंचती है हमारे सेहत को नुकसान !