पाकिस्तान ने चर्चित वेबसाइट विकिपीडिया पर बैन लगा दिया है। इसकी वजह वेबसाइट से ईशनिंदा से जुड़ा कंटेंट न हटाने को बताया जा रहा है। द न्यूज अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉरिटी PTA ने विकिपीडिया को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब न मिलने पर यह कार्यवाई की गई।
वहीं, PTA ने एक बयान में बताया कि विकिपीडिया ने अल्टीमेटम देने के बावजूद न तो अनुचित कंटेन्ट को हटाया, न ही पाकिस्तानी अधिकारियों से कोई बात की। PTA का कहना है कि रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया पर लगाए बैन पर पुनर्विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।
दरअसल, वेबसाइट पर विकिपीडिया की सेंसरशिप’ पर एक आर्टिकल मौजूद है। इसमें कहा गया है कि विकिपीडिया पर इसी तरह का प्रतिबंध चीन, ईरान, म्यांमार, रूस, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान और वेनेजुएला जैसे देशों में लगा हुआ है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने पिछले महीने ही आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2023 को पारित किया था।
इसके तहत इस्लाम के धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने वाले को दी जाने वाली न्यूनतम सजा को तीन साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। मुजरिमों को 10 लाख रुपए जुर्माना भी देना होगा। अंग्रेजों ने यह कानून 1860 में बनाया था। इसका मकसद धार्मिक झगड़े रोकना था।
– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन