खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की मीना की ओढ़नी पकड़कर पप्पू बोला…
पप्पू- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है।
मीना पप्पू के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली-तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
पप्पू : है, अभी नानी गांव गई है।
मीना : तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
पप्पू: पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
भंडारे में धक्का मुक्की से मोटा आदमी एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया…
इस टक्कर में मोटे आदमी एक टांग की हड़्डी टूट गई..
वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं।
भोलापन तो देखिए… वो उसको देखकर बोला- आपकी दो पत्नियां हैं क्या??😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
भैंस से स्कूटी टकराने के बाद लड़की दर्द की शिकायत लेकर चिकित्सक के पास जाकर बोली…
चिकित्सक ने पूछा- आपको कहां दर्द है ?
मीना – सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिये।
चिकित्सक – सब जगह। क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइए।
मीना ने अपनी उंगली से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।
फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।
फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है। प्लीज मेरा इलाज कीजिए।
चिकित्सक ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है !!!😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: एक अमेरिकी चिकित्सक भारत आया