राजधानी की सड़कों पर अब सीएनजी बसें चलने को तैयार है। इसको लेकर ट्रायल का कार्य भी पूरा हो चुका है। प्रदेश के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना नगर बस सेवा में परिचालित बीस डीजल चालित ‘32 सीटर’ बसों का सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। इन बसो को राजधानी की सड़कों पर परिचालन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा।
राजधानी के विभिन्न मार्गों पर सीएनजी बसों के परिचालन के लिए रुट का निर्धारण किया जा रहा है। रूटो के निर्धारण हो जाने के बाद इन बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। गाँधी मैदान से दानापुर स्टैंड, गाँधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन, गांधी मैदान से एनआईटी, दानापुर स्टेशन से गांधी मैदान आदि रूटों पर सीएनजी बसों के परिचालन करने का प्रस्ताव है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीएनजी बसों के परिचालन किए जाने से पटना शहर में वाहन प्रदूषण नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी।