लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से पेट्रोल-डीजल के कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। बीते एक साल में पेट्रोल-डीजल के दाम में करीब 14 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 35-35 पैसे चढ़ गए। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल जहां 86.65 रुपये प्रति लीटर पर चढ़ गया तो डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
बता दें कि पेट्रोल नए साल में 02.94 रुपये महंगा हो चुका है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
डीजल और पेट्रोल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
यह भी पढ़ें:
मंच टूटने पर राकेश टिकैत ने कहा – अच्छा हुआ