मजेदार जोक्स: पिंकू दारू पीते हुए पकड़ा गया

पिंकू दारू पीते हुए पकड़ा गया

जज-इस आदमी को क्यों पकड़ा गया

वकील ये आदमी दारू पी रखी थी

जज-क्या सबूत है कि इसने दारू पी रखी थी

पिंकू-दारू तो मैनें पी रखी थी, लेकिन बिहार से नहीं, उत्तर प्रदेश से खरीदी थी

जज बेहोश😜😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू की आखों में चोट लग गयी

डॉक्टर-क्या हुआ आँख में क्या लग गया

पिंकू -मैं जब भी सोता हूँ सुबह मेरी आखों में चोट ही मिलती है

डॉक्टर-ऐसा कैसे हो सकता है ?

पिंकू-मेरे साथ तो रोज होता है

डॉक्टर-मेरे सामने सो के बताओ

पिंकू जैसे ही बेड पे लेता डॉक्टर ने जोर का थप्पड़ मारा

डॉक्टर-साले सोते टाइम चश्मा तो उतार दिया कर।😜😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?