इलेक्ट्रॉनिक स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको का नया स्मार्टफोन Poco X5 Pro 6 लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है। अब आखिरकार कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। भारत में इसे 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इस नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी साझा की है। सामने आई जानकारियों के अनुसार पोको एक्स5 प्रो 6 (Poco X5 Pro 6) स्मार्टफोन को सबसे पहले ऑनलाइन ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा।
Poco X5 Pro 6 में क्या खासियतें समाई होंगी?
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 6.7 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। पोको के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह अपकमिंग स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा जिससे फोटोग्राफी के शौकीन यूज़र अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। अनुमान है कि सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। पोको एक्स 5 प्रो 6 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी प्रोसेसर दिया जाएगा।
अनुमान है कि इसे कुल चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। पोको एक्स5 प्रो 6 स्मार्टफोन में 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की भी संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें : 225 शहरों में पहुंचा जियो ट्रू 5जी, 34 और शहरों में हुआ लॉन्च