पोलैंड की 19 वर्षीय महिला टेनिस प्लेयर इगा स्वियातेक ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में केनिन को 6-4, 6-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही स्वियातेक फ्रेंच ओपन जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की पोदोरोस्का को हराया था।
Not letting go 🙌#RolandGarros pic.twitter.com/I2ODijLxDN
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 10, 2020
गुरूवार को सेमीफाइनल स्वियातेक और अर्जेंटीना की क्वालीफायर नादिया पोदोरोस्का के बीच खेला गया। जिसमें स्वियातेक ने 6-2 6-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की थी। इस जीत के बाद स्वियातेक ने खुशी व्यक्त की और कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गौरव का क्षण है।’
Etched in the history books forever.@iga_swiatek #RolandGarros pic.twitter.com/sv5kQpECNj
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 10, 2020
फाइनल में पहुंचने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कहा था, ‘यह अविश्वसनीय लग रहा है। एकतरफ मुझे पता है कि मैं अच्छा टेनिस खेल सकती हूं। वहीं, दूसरी तरफ यह मेरे लिए अश्चर्यचकित करने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल खेलूंगी। यह दिलचस्प है।’
यह भी पढ़े: रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की उठी मांग, मांझी से राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
यह भी पढ़े: पायल घोष ने कहा- मुझे माफिया गैंग से जान को खतरा, PM मोदी से मांगी मदद