सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में रही है। दबंग खान ‘टाइगर-3’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और इसी बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर गॉसिप्स तेज हो गए हैं। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने उस वक्त एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया जब उन्होंने सलमान खान का बेहद पॉपुलर ब्रेसलेट पहनकर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
ब्लॉकबस्टर होने वाली है फिल्म?
बता दें कि पूजा ने जो ब्रेसलेट पहना है वो असल में सलमान खान की पहचान बन चुका है। एक यूजर ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमान खान का ब्रेसलेट ही बहुत से बॉलीवुड सितारों से ज्यादा पॉपुलर है।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘मेरी गट फीलिंग कहती हैं कि कभी ईद कभी दीवाली ब्लॉकबस्टर होने वाली है।’
View this post on Instagram
सलमान खान का ब्रेसलेट ही काफी है
एक यूजर ने जहां इस फिल्म को पूजा के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया है तो वहीं दूसरे ने लिखा- सलमान खान का बस ब्रेसलेट ही काफी है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी खींचतान होती रही है लेकिन अब फाइनली फरहाद शामजी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी खुद सलमान खान ने संभाल ली है।
यह भी पढ़े.पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, फ्यूल की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत! चेक करें लेटेस्ट रेट