मजेदार जोक्स:- कक्षा 10वीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

कक्षा 10वीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

माल्यार्पण करने का अर्थ बताओ

होनहार स्टूडेंट ने लिखा

सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की गाढी कमाई माल्या को

अर्पण करने को ही माल्यार्पण कहते है।

और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।

**********************************

हसबेंड : मुन्ना कब से रो रहा है।

इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?

वाइफ़ : लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि

भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।

हमको तीन तलाक़ वाली फ़ेसिलिटी नहीं चाहिए …

बस इतना करवा दो की

तीन बार

मायके जा

मायके जा

मायके जा

बोलने पर वाइफ़ को दस दिन के लिए मायके जाना compulsory हो जाये।

**********************************

बल्लू लड़की देखने गया

बल्लू बहुत गर्मी हो रही है

लड़की का बाप बेटा: शराब पीते हो ?

बल्लू : वो बाद में पिऊँगा अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो

शादी कैंसिल

**********************************

एक व्यक्ति बड़े दिनों से तपस्या कर रहा था।

व्यक्ति की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट हुई।

उसने कहा की मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।

एक मैं जानती हूं बाकी की दो बताओ।

**********************************

डप्पू- डॉक्टर साहब दो साल पहले मुझे बुखार आया था।

डॉक्टर- तो अब क्या

डप्पू- आपने नहाने को मना किया था,

आज इधर से गुजर रहा था

तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं क्या?

**********************************

मजेदार जोक्स:- ससुर ने दामाद जी को कॉल लगाया