मजेदार जोक्स: रचित रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया

रचित रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया

जैसे ही दरवाजा खटखटाया

सपना – कौन है ?

रचित – मैं हूँ

सपना – मैं कौन ?

रचित– अरे उल्लू की पट्ठी, तू सपना और कौन

*********************************************************************

शर्मा जी की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई

और दोनों ने मिलने का विचार बनाया

कि

फलां जगह पर फलां काउंटर पर मिलेंगे

मैं अमरुद का जूस पीते हुए तुम्हारा इन्तजार करूँगा।

अब जब शर्मा जी काउंटर पर पहुंचे तो पता चला की आज अमरुद का जूस नहीं है

तो मजबूरी में संतरे का जूस पीते हुए इन्तजार करने लगे।

कुछ देर बाद महिला आई जो उनकी कल्पना में दिव्या भारती जैसी थी

पर वास्तव में वह Tuntun जैसी निकली•

तो शर्मा जी ने देख कर अनदेखा कर दिया।

अब वो महिला खुद ही पहुंची और बोली आप वही हो ना जिनसे मिलने की बात हुई थी।

शर्मा जी -“अंधी है क्या.?

*ये तुझे अमरुद का जूस दिख रहा है*।”

*********************************************************************

मजेदार जोक्स: एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…