नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा देना चाहते थे| लगातार खरब आ रही थी और बही भी ये बातें चल रही थी| लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन सभी बातों का खंडन किया है| उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि राहुल गाँधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और बने भी रहेंगे|
वरिष्ठ नेताओं का फैसला– जब सुरजेवाला से पूछा गया कि राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पार्टी के भीतर क्या स्थिति है तो उन्होंने कहा कि राहुल जी पार्टी के अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे| हमे इस बारे में कोई संदेह नहीं है| पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, आनंद शर्मा ने पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमे यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे| पार्टी की इस बैठक में मौजूद सभी नेता लोकसभा चुनाव में पार्टी की कोर ग्रुप के नेता थे| हालांकि सुरजेवाला ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी तरह का कोई कोर ग्रुप नहीं है| बहरहाल इस बात के कयास लग रहे हैं कि पार्टी के भीतर एक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी, जोकि राहुल गांधी की जिम्मेदारियों को साझा करेगा|