राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर गुटबाजी का दौर चल रहा है। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के दो मजबूत दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। एक गुट जहां अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लॉबिंग कर रहा है वहीं दूसरा गुट सडक़ों पर उतरकर सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी कर रहा है।
लेकिन, दोनों नेताओं के रिश्ते बहुत ही सहज हैं और दोनों ही पार्टी के लिए कदम कदम मिलाकर एक दूसरे के साथ चल रह हैं। हर मौके पर दोनों साथ आकर पार्टी में एकता का संदेश दे रहे हैं। यह बात हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि तस्वीरें देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों के बीच किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नहीं है। दोनों नेता हर मौके पर गले मिलते हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, पर्यवेक्षक श्री के सी वेणुगोपाल जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की pic.twitter.com/7beRi40Nm7
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 11, 2018