भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बातचीत की।
Loading...
माधव ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “उन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है, जिनमें कहा जा रहा है कि भाजपा जल्द विधानसभा चुनाव के पक्ष में नहीं है।
माधव ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया जिसमें कहा गया जा रहा था कि उनकी पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के खिलाफ है।
माधव ने कहा, “हम राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। चुनाव पूर्व किसी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि भाजपा चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।