बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर छाए हुए हैं| फिल्म के बेहतरीन टीज़र को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक है| बता दें, फिलहाल ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा वह कपिल देव पर बनने जा रही फिल्म ’83’ और करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नज़र आने वाले है|
करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में बहुत से मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर शामिल हैं| हाल ही में फिल्म तख्त को लेकर रणवीर के खुलासा किया कि उनके साथ फिल्म में आलिया को पेयर नहीं किया गया है।
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में शाहजहां के बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब की स्टोरी दर्शाई जाएगी। इसमें रणवीर सिंह ‘ दारा शिकोह’ की भूमिका निभाएंगे और विक्की कौशल ‘औरंगजेब’ के किरदार में दिखेंगे|
सिनेमाघरों में यह फिल्म 3 मई 2020 को रिलीज़ होगी| वहीं, फिल्म ‘गली बॉय’ 14 फरवरी 2019 को दस्तक देगी|