मजेदार जोक्स: रेखा बड़ी परेशान सी अंदर आयी

रेखा बड़ी परेशान सी अंदर आयी

रेखा – मेरी तबियत बहुत खराब है

डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ
आपको आराम की जरुरत है

रेखा– आपने मेरी जीभ तो
देखी ही नहीं

डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है

*********************************************************************

रचित गुस्से में डॉक्टर के पास गया,

रचित– मेरे ऊपर वाले दाँत में कीड़ा था,
तुमने नीचे वाला क्यों निकाल दिया,

डॉक्टर- वो मैंने जानबूझकर निकाला,

रचित गुस्से में- क्यों?

डॉक्टर आँखे दिखाकर बोला-
.
.
.
.
भाई वो कीड़ा नीचे वाले दाँत पर खड़ा होकर
ऊपर वाले को काटता था,

अब कहाँ खड़ा होगा साला

*********************************************************************

मजेदार जोक्स: देख सूरज कब का निकल आया है