पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल राजद में टूट या बिखराव आपसी मन मुटाव की वजह से लगातर देखने को मिल रहें है।
पहले तो पार्टी के 5 एमएलसी ने पार्टी को छोड़ जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली ,वहीं रघुवंश प्रसाद ने भी पार्टी उपाध्यक्ष का पद त्याग दिया। इन सब बिखराव और टूट से अभी राजद पुरी तरह संभली भी नहीं थी की अब उसे एक और झटका लग गया ।
पार्टी के पुर्व विधायक और पार्टी के एक और उपाध्यक्ष साथ ही लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले विजेन्द्र यादव ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
विजेन्द्र यादव से पुछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से ऐसे हालात उपजे की उन्हें पार्टी छोड़नी पर रही है।
आपको बताते चले की विजेन्द्र यादव समूचे भोजपूर प्रक्षेत्र में राजद के लिए हमेशा किंगमेकर की भूमिका में रहे हैं । अभी फिलहाल आरा के संदेश से उनके भाई अरूण यादव विधायक हैं।
अब वह किस दल में जाएँगे यह खुलासा नहीं किया है उन्होंने, परन्तु यह राजद पार्टी और लालू परिवार के लिए चिंता की लकीरें खींच गई है।