मुंबई(एजेंसी/वार्ता):अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 36 पैसे लुढ़ककर 81.88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
पिछले कारोबारी दिवस रुपया 81.52 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे की गिरावट लेकर 81.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से 82.08 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया।
हालांकि बिकवाली होने से यह 81.61 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 81.52 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 36 पैसे लुढ़ककर 81.88 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें:- हरे मटर में कई तरह के पोषक तत्व, सेवन करने से सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!