दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung ने अपने Galaxy M31 स्मार्टफोन का 8GB रैम वेरिएंट भारत में पेश कर दिया है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन अब कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदी जा सकेगी।
कंपनी ने यह नया वेरिएंट भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। मगर, इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 6जीबी + 64जीबी मॉडल और 6जीबी + 128जीबी मॉडल में भी उपलब्ध है। इनकी प्राइस क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह हैंडसेट Exynos 9611 octa-core चिपसेट पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64 मैगपिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 8 मैगपिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, 5 मैगपिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 5 मैगपिक्सेल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट पर इसमें 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी ली जा सकती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Flipstart Days Sale: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80% तक डिस्काउंट, कल से शुरू होगी सेल
तो 10 से 11 हो जायेगी मौजूदा मोबाइल नंबर्स में अंकों की संख्या, ट्राई ने की नई सिफारिशें