पड़ोस में शादी थी हमें बुलावा नही आया
मैं भी कहा चुकने वाला था गार्डन से दूर खड़े होकर अदंर जाते लोगों को गिनता रहा जैसे ही 50 क्रास हुये पुलिस को फोन कर दिया
ना जीमेंगे ना जीमने देंगे
********************************************************************
संता ने एक Doctor की दुकान के सामने ढाबा खोल लिया
बंता वेटर बन गया,
एक दिन डॉक्टर ढाबे के खाना खाने आया,
Doctor – पानी लाना,
बंता – अभी लाया साहब जी,
बंता पानी नहीं लाया, फिर 10 मिनट बाद –
Doctor – भाई पानी लाना,
बंता – अभी लाया साहब जी,
फिर नहीं लाया,,,,
Doctor गुस्से में – कैसी गन्दी सर्विस है
1 घंटे से पानी मांग रहा हूँ
संता अंदर से निकल के आया और बंता को तमाचा मारके बोला-
.
.
.
.
साहब यहाँ 1 घंटे से कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं,
तू साले पानी नहीं लेके आया, साहब कुत्ते की तरह तड़प के मर जाते तो? 🙂 🙂
डॉक्टर बेहोश
मजेदार जोक्स: उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.