पहला दोस्त : अरे सुनील, ये बस निकर पहनकर कहां जा रहे हो। ये कैसा फैशन है।
दूसरा दोस्त चिढ़कर : ये फैशन नहीं है।
मेरी पत्नी कार लेकर निकली थीं,
अब जुर्माना भरकर आ रहा हूं।😉😂😉😂😉
*******************************************************************
संता किसी बीयर बार में गया. उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया.
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया.
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता. बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया.
वेटर: दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता: मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!😉😂😉😂😉
मजेदार जोक्स: स्टेशन जाने का कितना लोगे