संता दारू छुड़ाने डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर – कितने पैग पीते हो दिन में?
संता – 8 ,
डॉक्टर – 4 कर दो 1 हफ्ते बाद आना,
अगले हफ्ते
डॉक्टर – कैसा लग रहा है?
संता – अच्छा,
डॉक्टर – अब 2 पेग कर दो ,
अगले हफ्ते
डॉक्टर – अब कैसा लग रहा है?
संता – बहुत अच्छा,
डॉक्टर – अब 1 पैग कर दो,
संता – बिल्कुल नहीं करूँगा,
पहले मैं एक बोतल के 8 पैग बनाता था,
फिर 4 बनाने लगा,
फिर 2,
अब 1 कैसे करूँ?
मार्किट में इतना बड़ा गिलास मिलता ही नहीं जिसमे पूरी बोतल आ जाये
********************************************************************
संता medical health डॉक्टर के पास गया
संता – डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर – लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
संता – उससे क्या होगा?
डॉक्टर – अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे,
तो जल्दी ही मर जाओगे
संता – लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर – क्यूंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है
मजेदार जोक्स: मेरे होंठ कितने खराब हैं